` दसवीं के बाद विषय का चुनाव | Subject after Matriculation

दसवीं के बाद विषय का चुनाव | Subject after Matriculation

दसवीं के बाद विषय का चुनाव | Subject After Matriculation

क्या करे दसवीं के बाद , कैसे करे विषय का चुनाव, यह एक बङा सवाल है उन बच्चों के लिए जिन्होंने दसवीं की परीक्षा दी है या अपनी दसवीं कक्षा पूरी करने वाले है।

क्या करे दसवीं के बाद ? 

tenth ke bad kya kare,10th ke baad konsa subject chune

ये सवाल उन सभी बच्चों के लिए आम है जो अपनी दसवीं कक्षा पूरी करने वाले है । उन्हें आगे क्या करना चाहिए इस पर निर्णय लेने के लिए बच्चों को कुछ क्रमबद्ध प्रतिक्रियाओं से गुजरना चाहिए। ये निम्नलिखित हैं;

हमें अपने अध्यापक, अभिभावक या किसी भी बङों  से जिन्हें विषय की जानकारी हो उन से मदत लेना चाहिए, हमें दसवीं के बाद होने वाले अलग-अलग विषयों की होने वाली पढाई की जानकारी उन से एकत्रित करना चाहिए और ये भी जानना चाहिए की उस विषय को पढने से हमें भविष्य में क्या लाभ है या वह विषय कैसे भविष्य में हमारी आगे की पढाई के लिए मदत कर सकता है।

अगर आप भविष्य में  कुछ विशेष करना चाहते या बनना चाहते है, जैसे; डाॅक्टर, इंजिनियर, CA, Accountant  या किसी विशेष पद पे प्रतिस्थापित होना चाहते है तो उसके बारे में अपने अध्यापक या अभिभावक को बताये ताकि वो अपको सही सलाह दे सके और सही विषय चयन में आपकी मदत कर सके, जिससे आप अपने सपने को पूरा करने की  तरफ आगे बढ सके।

career-after-10th, 10-ke-baad-kya-kare-in-hindi

कैसे करे आप विषय का चयन?

अजकल लोगों में अलग- अलग विषय को लेकर कुछ विशेष आवधाणयें बन चूकि है, उनमें से कुछ एक  है;
अगर आप सांइस विषय का चुनाव करते है तो आप बहुत बुद्धिमान है।
आपने art लिया है तो आप एक कमजोर बच्चे है।
ये आवधारणयें किसी भी दृष्टि से सही नहीं है।
आपके विषय का चयन आपकी रूचि और आपकी क्षमता पर निर्भर होना चाहिए ना की इस बात पर की लोग क्या कहेंगे।

आप किसी भी विषय को चुनने से पहले खुद से कुछ सवाल करें और उनके जबाव को तलाशे। ये सवाल निम्नलिखित है;


आप किसी विषय को क्यों करना चाहते?
आप किसी के सिर्फ कहने मात्र से विषय की श्रेष्टता मत तय करिये आप उस विषय को अपने मापदण्ड पर प्रखिये क्या आप जिस विषय को करना चाहते वो आपके भविष्य में आपकी मदत कर सकता है । क्या आपके सपने की तरफ ,वो विषय एक मजबूत कदम साबित हो सकता है। अगर इन सवालों का जबाव आपको मिलता है तो आप उस उच्चित विषय का चयन करें फिर कोई फर्क नहीं पङता की विषय क्या है, बस वो आपके लक्ष्य की तरफ एक बढता हुआ कदम होना चाहिए ।

क्या जिस विषय को आप चुन रहें हैं, उसमें आपकी रूचि है?

दूसरा और महत्वपूर्ण बात, विषय चुनते वक्त जिसका हमें ध्यान रखना चाहिए, वे ये है कि आप जिस विषय को चुन रहें है क्या उसमें आपी रूचि है, अगर हाँ तो आप उस विषय को चुने और पढे, लेकिन अगर आपका जबाव नहीं है तो आप उस विषय का चुनाव ना करें, क्योंकि रूची के विरूध हम किसी भी कार्य को पूर्ण या अवल दरजे का नहीं कर पाते है। उस समय हम उस विषय को सिर्फ पढते है, समझते नहीं है। कहने का अर्थ यह है की रूचि के विरूध चुना गया विषय भविष्य में आपकी मदत नहीं कर पात और ना ही आपको ढृर्ढ स्तर दे पात है। यही कारण है ,आप अपने रूचि के अनुसार विषय का चुनाव  करें।

बच्चों एक बात हमेशा याद रखे ,आप किसी भी विषय से पढे  आप उसे अपनी रूचि के साथ समझ कर, अपने बौद्धिक स्तर के तर्क पर परखे अगर आप ऐसा कर पाते है तो आप किसी भी विषय से एक उज्जव भविष्य बना सकते हैं ।

Janshruti & Team | nisha nik''ख्याति''

Post a Comment

0 Comments